जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाए जाने पर जहां 13 चालकों के डीएल निरस्त कर दिए वहीं इन वाहनों को सीज किया है। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस टीमों ने 174 वाहनों के चालन भी किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर जिले भर में सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान के तहत नशे में वाहन चलाने वाले चालकों, रैश ड्राविंग करने, नाबालिग वाहन चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि जिले भर में चलाए गए अभियान के दौरान नशे में वाहन चलाने वाले 13 वाहन चालकों, जिसमें कोटद्वार में 11, पौड़ी और लक्ष्मणझूला में 1-1 वाहन को सीज किया गया है। साथ ही संबंधित चालकों के डीएल निरस्त भी किए गए। इसके साथ ही खतरनाक तरीके से रैश ड्राइविंग करने वाले 11 वाहनों को जिसमें कोटद्वार में 10 और थलीसैंण में 1 वाहन सीज किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस टीमों ने 174 वाहनों के चालन भी किए।