कमर्शियल सिलेंडर की जगह प्रयोग हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त
चमोली। कर्णप्रयाग में बुधवार को जिला पूर्ति विभाग, प्रशासन और गैस एजेंसी कर्मियों की संयुक्त टीम ने बाजार में चेकिंग की। इस दौरान कमर्शियल सिलेंडर की जगह प्रयोग हो रहे करीब दर्जन भर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। साथ ही होटल स्वामियों और अन्य दुकानदारों को मूल्य सूची लगाने सहित अन्य निर्देश दिए गए। चारधाम यात्रा के दौरान हाईवे सहित अन्य कई स्थानों पर ऊंचे दामों पर सामग्री बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। जिस पर बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी शशिकला फर्स्वाण, एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडे, पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान होटलों और अन्य दुकानों में मूल्य सूची लगाने के साथ ही साफ सफाई और अन्य निर्देश दिए गए। खास तौर पर यात्रा मार्ग पर व्यापारियों को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने की अपील की गई। वहीं पूर्ति विभाग और गैस एजेंसी की संयुक्त कार्रवाई में कर्णप्रयाग में करीब दर्जन भर सिलेंडर जब्त किए गए। व्यापारियों ने दुकानों में कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग करने के लिए कहा गया। इस दौरान तहसील स्तर सहित वाट माप विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।