जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद से जिलेभर में अवैध शराब और कैश की धरपकड़ जारी है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक जिले में 4 लाख 33 हजार की अवैध धनराशि व 60 लीटर अवैध शराब कब्जे में ली गई है। बताया कि जिले में आचार संहिता के दौरान असामाजिक तत्व व अवैध रूप से सप्लाई की जा रही शराब व पैसों की धर पकड़ सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही है। बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत जिलेभर में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष संपंन करवाने के लिए पुलिस अधिकारी काम कर रहे हैं।