सेल टैक्स अपीलीय अधिकारी हटाने पर भड़के व्यापारी
रुद्रपुर। व्यापारियों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एडशिनल कमिश्नर का घेराव किया। उन्होंने सेल टैक्स कार्यालय से अपीलीय अधिकारी का हल्द्वानी तबादला करने पर नाराजगी जताई। साथ ही व्यापारियों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान उन्होंने 21 मार्च तक अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने पर 22 मार्च से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी के नेतृत्व में पदाधिकारी सेल टैक्स कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य कर के एडिशनल कमिश्नर बीएस नगन्याल का घेराव किया। कहा कोरोना काल में व्यापारियों की राज्य सरकार को मदद करनी चहिए थी, लेकिन विभाग ने बिना नोटिस दिये तमाम व्यापारियों की आरसी काट दी। उन्होंने कहा पूर्व में अपीलीय अधिकारी स्थाई कार्यालय में बैठ कर व्यापारियों की अपील पर सुनवाई कर वादों का निस्तारण करते थे। वर्तमान में राज्यकर विभाग द्वारा स्थानीय स्तर से अपीलीय अधिकारी को हटाकर हल्द्वानी स्थानांतरित कर दिया है। जिस कारण सैकड़ों व्यापारियों को आर्थिक और मानसिक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया 21 मार्च तक अगर समाधान नहीं निकला तो वे 22 मार्च से उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, जिला महामंत्री निर्मल सिंह, हंसपाल, जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन, नगर महामंत्री हरीश अरोरा, जिलामंत्री राजकुमार सीकरी, संदीप रावत, पवन गाबा, सतीश कुमार आदि रहे।