ईमानदार और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी का करें चुनाव
चमोली। एसोसिएशन फर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वच्छ एवं ईमानदारी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। रविवार को एडीआर ने थराली के लोल्टी, थराली, कुलसारी, हरमनी, नारायणबगड़ सहित कर्णप्रयाग के बगोली, सिमली, नौली और कर्णप्रयाग के कई गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। एडीआर के प्रदेश समन्वयक शिरोमणि मनोज ध्यानी ने बताया कि मतदाताओं को आम लोगों को जाति, धर्म, पंथ, लिंग, धन और उपहार के आधार पर मतदान न देकर एक जिम्मेदार मतदाता के तौर पर मतदान करने की अपील की गई। उन्होंने आम आदमी की घटती आय और नेताओं की कई गुना में बढ़ती आय को भी सामाजिक आर्थिक असुंतलन बताया। नेशनल इलेक्शन वच के तहत चल रहे अभियान में लोगों को आपका लोकतंत्र आपकी भूमिका, चुनावों के दौरान कौन-कौन से खर्च अवैध और अपराधिक, नोटा सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी। इस अवसर पर आरटीआई क्लब के सचिव यज्ञभूषण शर्मा, पूर्व पार्षद रविंद्र प्रधान, खुशहाल सिंह राणा आदि शामिल थे।