उत्तराखण्ड से अमन स्वच्छता सारथी फेलोशिप को चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : रेनबो पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र अमन सेमल्टी पुत्र डॉ. अजय सेमल्टी चौरास का चयन भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा स्वच्छ भारत, उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता सारथी फेलोशिप 2022 हेतु राष्ट्रीय स्तर पर हुआ हैं।
29 सितम्बर को मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम में देश के विभिन्न प्रदेशों से तीन कैटेगरी में कुल मिलाकर 125 अभ्ययर्थियों को स्वछता सारथी फेलोशिप हेतु चयनित किया गया। छात्र अमन सेमल्टी उत्तराखंड से एक मात्र स्वच्छता सारथी फैलो चयनित हुए हैं। उनकी इस विशेष उलब्धि पर उनके विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है। प्रधानाचार्या डा. रेखा उनियाल ने अमन सेमल्टी को हार्दिक बधाई दी। विदित हो कि अमन सेमल्टी को हाल ही में भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक भी प्रदान किया गया है। जिसके तहत उन्हे रुपए 10000 की फेलोशिप भी प्रदान की गई है।