वन दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने मांगी नियुक्ति

Spread the love

पिथौरागढ़। वन दरोगा भर्ती मामले में जांच में हीलाहवाली को लेकर चयनित युवाओं ने असंतोष जताया है। उन्होंने एसटीएफ से जांच में तेजी लाने व सरकार से नियुक्ति की मांग की है। गुरुवार को वन दरोगा भर्ती में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने विधायक मयूख महर को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में वन दरोगा के 316 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकले। इसमें पूरे प्रदेश से 80 हजार से अधिक युवा शामिल हुए। यूकेएसएसएससी ने 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 में 18 पालियों में अनलाइन परीक्षा आयोजित कराई। अनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जून माह में शारीरिक दक्षता परीक्षा भी पूर्ण हो चुकी है। भर्ती में धांधली की शिकायत के बाद एसटीएफ जांच कर रही है। 6 महिने बीतने के बाद भी वन दरोगा भर्ती जांच कहां तक पहुंची है किसी को जानकारी नहीं है। विधायक महर ने अभ्यर्थियों को वन विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता करने व सदन में बात रखने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो में कमल जोशी, दीपक राठौर, हिमांशु भट्ट, सुनीता पाठक, रेखा बिष्ट, संतोषी शामिल रहे।
भर्ती घोटालों में जांच तक सीमित हुई सरकाररू वीडीओ भर्ती घोटाले सहित अन्य भर्ती घोटालों में सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। बेरोजगार संघ के सुरेश धामी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को जांच करने के नाम पर ही गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश में अन्य भर्ती घोटालों की जांच पूर्ण हो चुकी है पर रिपोर्ट बाहर नहीं आ रही है। युवाओं ने मुख्यमंत्री धामी से रिपोर्ट को सार्वजनिक करने व आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *