नियुक्ति की मांग को चयनित अभ्यर्थियों ने की भूख हड़ताल

Spread the love

हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस पर नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा 2020 में चयनित अभ्यर्थियों ने गोविंद वल्लभ पंत पार्क देवपुरा में भूख हड़ताल की। इस दौरान अग्निवीर भर्ती में असफल रहने पर आत्महत्या करने वाले बागेश्वर निवासी कमलेश गिरी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजलि दी गई। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि 5 सितंबर से अब तक लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन माध्यमिक शिक्षा महानिदेशालय देहरादून में किया जा रहा है। लेकिन सरकार ने अभी तक चयनितों की कोई सुध नहीं ली है। अभ्यर्थियों ने कहा कि उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती 2020 का विज्ञापन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 13 अक्तूबर को जारी किया गया। जिसकी परीक्षा 8 अगस्त 2021 को हुई और परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर को जारी हुआ। चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन भी 19 जुलाई से 28 जुलाई 2022 के मध्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। हड़ताल करने वालों में विकास सैनी, रवि कुमार, संजय भट्ट, राखी, विशाल सैनी, आदेश सैनी, ज्योत्सना, संदीप कुमार, सुदेश कुमार, विकास धारीवाल, सुनील, रीना, रवि कश्यप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *