वीपीडीओ भर्ती में चयनित युवाओं ने नियुक्ति की उठाई मांग
पिथौरागढ़। यूकेएसएससी परीक्षा भर्ती घोटाले के बाद अन्य चयनित युवा नियुक्ति न मिलने से परेशान हैं। उनका कहना है कि नियुक्ति की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा भर्ती घोटाले की सजा ईमानदारी से परीक्षा पास करने वाले युवाओं को मिल रही है। रविवार को मनीषा चुफाल, संजय सौन, उषा कोश्यारी ने कहा कि अपनी मेहनत से परीक्षा पास करने वाले युवा अभी दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में धांधली करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। लेकिन उन युवाओं का भी ध्यान रखना चाहिए, जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा पास की है। सालों की मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली है। ऐसे में उन्हें नियुक्ति न देना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।