मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना में हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र स्थित राइंका जयदेवपुर सिगड्डी के छात्र उज्ज्वल रमोला का मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना 2024 में चयन हुआ है। उज्ज्वल को अब हर महीने 1200 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। साथ ही वर्ष 2023 की इंटर बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली विद्यालय की दो छात्राओं नितिना और प्रिया खंतवाल की माताओं को भी कमला नेहरू पुरस्कार दिया जाएगा। प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने बताया कि बीते वर्ष 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र उज्ज्वल रमोला ने सफलता प्राप्त की। उन्होंने छात्र-छात्राओं की इस सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा की।