चमोली की अंडर-16 क्रिकेट टीम का चयन
चमोली : गौचर के खेल मैदान में पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद चमोली के अंडर-16 क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें जिले के विभिन्न विकासखंडो के अंडर-16 के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पवन भंडारी, सचिव नरेंद्र साह, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी, किरण साह, सूरज रावत ने बताया कि टीम में ओम गुसाईं, प्रणव भंडारी, अंशुमान नेगी, यश कठैत, आदित्य अग्निहोत्री, अनुज कुमार, अनिरूद्ध रावत, चंदन रावत, सिद्धार्थ भंडारी, सुशाभित साईं, अनुराग चौधरी, सागर नेगी, रोकिटम सैकिया, दिव्यांशु मालगुड़ी और अर्पित का चयन हुआ है। इस दौरान प्रवीण कठैत, भरत नेगी, नवीन खंडूड़ी ने टीम का चयन किया। (एजेंसी)