छह तीरंदाजों का जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार के छह तीरंदाजों का अमरावती महाराष्ट्र में होने वाली एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।
राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम के उपक्रीड़ाधिकारी व तीरंदाजी कोच संदीप डुकलान ने बताया कि 12 नवंबर को तलुसा इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में आयोजित सब जूनियर आर्चरी चैंपियनशिप में खिलाडियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम में अपना स्थान बनाया। बताया कि रिकर्व बालिका वर्ग में प्रतिभाग करने वाली एकमात्र खिलाड़ी मानसी डुकलान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंडियन राउंड बालिका वर्ग में शिवानी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कंपाउंड बालक वर्ग में दिग्विजय सिंह ने प्रथम, अंकित चौधरी ने तृतीय और अखिलेश बलोदी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। जिसके आधार पर उनका चयन एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ। जिसको शुभारंभ 21 नवंबर से अमरावती महाराष्ट्र में होगा। बताया कि तीरंदाजी में अब नई-नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, जो अपने प्रदर्शन के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। बस उन्हे जरूरत है तो एक मौके की। कोटद्वार स्टेडियम के छह तीरंदाजों का चयन अमरावती महाराष्ट्र में 21 नवंबर से होने वाली एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।