जिले की प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए राइंकॉ सेंधीखाल के छात्र-छात्राओं का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल के छात्र-छात्राओं का चयन संस्कृत नाटक एवं संस्कृत समूह गान की जनपदीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। छात्रोंं के चयन पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तर पर शिक्षक दीपक सुन्द्रियाल के मार्गदर्शन में राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल ने संस्कृत नाटक में प्रथम स्थान, संस्कृत समूह गान में द्वितीय स्थान एवं संस्कृत नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोकोचारण प्रतियोगिता में साक्षी बुड़ाकोटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृत नाटक एवं संस्कृत समूह गान में छात्र-छात्राओं का जनपदीय संस्कृत प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इस तरह प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की। छात्र-छात्राओं की सफलता मेंं शिक्षिका संगीता बिष्ट का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। इसके प्रचार प्रसार की जरूरत है जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़ सके। उन्होंने कहा कि भाषा हमारे संस्कारों को प्रभावित करती है और संस्कृत भाषा सीधे ही हमारे प्राचीन संस्कारों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़े जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की बात कही।