चमोली : कली छात्रवृत्ति हेतु खंड शिक्षा अधिकारी थराली द्वारा प्राप्त श्रेष्ठता सूची के अनुसार वर्ष 2024-2025 के लिए राजकीय आदर्श इण्टर कालेज थराली से शिवम पुरोहित, राजकीय आदर्श इण्टर कालेज ग्वालदम से हिमांशु पाण्डेय, राजकीय कन्या इण्टर कालेज थराली से दीया जोशी, राजकीय इण्टर कालेज रतगाव से निधि फस्र्वाण का चयन हुआ हैं। कली छात्रवृत्ति के संस्थापक नंदराम थपलियाल ने बताया कि चयनित छात्रों को दो वर्ष कक्षा 11 और 12 में एक हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कहा कि छात्र छात्राएं अपने अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र 30 सितंबर तक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली में जमा कर दे। (एजेंसी)