चयन ट्रायल सात फरवरी को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के लिए जनपद पौड़ी की टीम का चयन ट्रायल 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता रूद्रपुर स्पोर्टस स्टेडियम में अंडर-16 की बालक वर्ग में आयोजित की जाएगी। राजकीय स्पोर्टस् स्टेडियम के इंचार्ज संदीप कुमार डुकलान ने बताया कि जिला क्रीड़ाधिकारी ऊधमसिंह नगर की तरफ से 11 से 14 फरवरी तक श्री मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद पौड़ी की टीम को आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए सात फरवरी को सांय तीन बजे राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में चयन ट्रालय आयोजित किया जाएगा। चयन ट्रायल के समय सभी खिलाड़ियों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाने अनिवार्य होगें।