ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए आत्म नियंत्रण, आत्म अनुशासन महत्वपूर्ण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वावधान में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिचर्चा में छात्रों ने समाज को ड्रग्स से दूर रखने पर अपने विचार रखें। नोडल अधिकारी डा. विवेक रावत ने बताया कि छात्र-छात्राओं में इस बात की सहमती दिखी कि आम लोगों में ड्रग्स के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता फैला कर हम इसके प्रयोग को रोक सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डा. नवरतन सिंह ने कहा कि ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए आत्म नियंत्रण, आत्म अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, काजल, यशोदा, धन सिंह, शिवानी, ईशा, चारू, रिंकी, मानसी, हिमांशी, सुनील सिंह, कशिश, अनिल सिंह गुसाईं, डा. जेसी भट्ट, डा. छाया सिंह, डा. बिपेंद्र सिंह रावत, डा. निर्मला रावत, डा. सुधीर सिंह रावत, डा. नीरज असवाल, डा. अजय कुमार, डा. गिरीश चन्द्र आर्य, डा.विनोद कुमार आदि ने भाग लिया। संचालन डा. विकास प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *