पलायन रोकने में मदद्गार होगा स्वरोजगार
चम्पावत। ग्राम्य विकास और पलायन आयोग के उपाध्यक्ष ने लोहाघाट में उद्यमियों के साथ बैठक की। इस दौरान उद्यमियों ने कई समस्याएं बताईं। ब्लक सभागार में ग्राम्य विकास और पलायन आयोग उपाध्यक्ष ड़ एसएस नेगी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने और लोगों की आर्थिकी में सुधार के लिए स्वरोजगार की दिशा में काम हो रहा है। इसमें होटल, डेयरी, पार्लर, मसाला, लोहा उद्योग, मोमबत्ती, जूट बैग आदि शामिल हैं। इस दौरान व्यवसाई चंद्रशेखर राय और मयंक पुनेठा ने कई समस्याओं को उनके सम्मुख रखा। बैठक में एनआरएलएम योजना के अंतर्गत एसएचजी की महिलाओं ने व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों को लेकर चर्चा की। संचालन बीडीओ अशोक सिंह अधिकारी ने किया। यहां उपायुक्त जगत सिंह खाती, परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, जगदीश चंद्र पांडेय, सुरेश चंद्र, नारायणी देवी, हेमा, कविता बगौली, बबीता खोलिया, देवकी देवी आदि मौजूद रहे।