स्व. इंदिरा हृदयेश को दी श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखण्ड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि व पार्षद निखिल कुमार ने एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, पार्षद अर्जुन सोनकर, देविका रानी, निखिल कुमार, नीरज नेगी, नरेंद्र राणा, शैलेंद्र थपलियाल, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अशरफ, चंचल, राजू बोते, नमन कुमार ने स्व0 डॉ. इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।