नि:स्वार्थ सेवा करती है परिणाम तय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की रोवर्स/रेंजर्स टीम को एम्बुलेंस मैन बैज प्रशिक्षण हेतु राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार एवं सिद्धबली मंदिर परिसर के लिए रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. जुनीश कुमार, डॉ. सुषमा थलेडी के निर्देशन में प्रभारी प्राचार्य प्रो. मुरलीधर कुशवाह ने रवाना किया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जीवन में छात्र रूपी समय का सदुपयोग ही सही दशा और दिशा तय करता है। डॉ. जुनीश कुमार ने अभियान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि सिद्धबली मंदिर और अस्पताल दोनों में कुल 6 दिन रोवर्स रेंजर्स टीम प्रशिक्षण लेगी। डॉ. सुषमा थलेडी ने बताया कि समय-समय पर रोवर्स रेंजर्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु आंचल, अमित रावत, साक्षीौंडियाल को कोटद्वार चिकित्सालय तथा सिद्धबली मंदिर परिसर में दिव्यांशु जोशी, कुलदीप, संजू, आशीष आदि छात्रों को सेवा के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवीन जोशी ने कहा कि नि:स्वार्थ सेवा ही परिणाम तय करती है। इस मौके पर डॉ. अरुणिमा मिश्र, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. हीरा सिंह, डॉ. अंकेश चौहान मौजूद रहे।