सेम नागराजा के गीतों की प्रस्तुति से सेम मुखेम मेला शुरू
नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लाक में हर तीसरे साल आयोजित होने वाले सेम-मुखेम मेले का प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने सेम-मुखेम में दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम ने सभी विभागों को मेलार्थियों को सभी सुविधायें उलब्ध कराने के निर्देश दिए। मेले के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं ने सेम नागराजा के गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी। रविवार को सेम-मुखेम मेले का शुभारंभ हुआ। हर तीन वर्ष में सेम-मुखेम नागराजा मंदिर में आयोजित होने वाले मेले में रात्रि जागरण कार्यक्रम के साथ ही नागराजा मंदिर मुखेम में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर अपराह्न के समय भगवान नागराजा का निशान और डोली बहार निकाली जायेगी। डीएम दीक्षित ने सेम-मुखेम पहुंचकर मेले को लेकर की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले में स्थापित विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। दो दिवसीय सेम-मुखेम मेले में दूर-दूर से श्रद्घालु भगवान नागराजा के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। श्रद्घालुओं को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि मेला स्थल के साथ ही मंदिर प्रांगण एवं पैदल मार्ग में भी पर्याप्त कूड़ादान रखें, पेयजल की व्यवस्था करें, यातायात, स्वास्थ्य टीम तैनात रहे तथा अत्यधिक ठंड के चलते अलाव की व्यवस्था भी मेलार्थियों के लिए की जाय।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मेले के सफल संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल व सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। जो यातायात, मेला स्थल, पैदल मार्ग एवं मंदिर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने का काम कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए एक हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग तैयार की गई है। इस अवसर पर ब्रहमाषि आश्रम प्रयागराज यूपी के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 ताढकेश्वर महाराज, सीडीओ मनीष कुमार, मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत, एसडीएम प्रतापनगर शैलेंद्र नेगी, प्रबंधक मन्दिर समिति विजय पोखरियाल, गुलाब सिंह पंवार, देवी सिंह पंवार, राजपाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।