कल होगी भू-कानून पर गोष्ठी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उमेश डोभाल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यानमाला के तहत एक गोष्ठी का आयोजन करेगा। गोष्ठी में चर्चा के बाद एक ठोस प्रस्ताव भी सरकार को प्रेषित किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव नरेश चंद्र नौड़ियाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गोष्ठी रविवार को नगर पालिका सभागार पौड़ी में होगी। गोष्ठी का विषय कैसा हो उत्तराखण्ड में भू-कानून होगा। बताया कि गोष्ठी में इंद्रेश मैखुरी मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भू-कानून विशेषज्ञ विद्या दत्त शर्मा द्वारा की जाएगी। बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा स्व. राजेंद्र रावत राजू स्मृति निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।