राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर हुई गोष्ठी
-उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता
बागेश्वर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी कार्यालय में गोष्ठी हुई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाना होगा। अध्यक्षता करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी। उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के सदस्य रमेश चंद्र सनवाल और हंसी रौतेला ने कहा उपभोक्ताओं के कई अधिकार है। लेकिन जागरूकता के अभाव में उन्हें कई बार शोषित होना होता है। उन्होंने उपभोक्ता अधिनियम के प्रावधान व उपभोक्ताओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को जागरूकता के लिए अभियान चलाने को कहा। बताया अनलाइन खरीदे जाने वाले सामान की गुणवत्ता न होने पर भी उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज की जा सकती है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद भडारी ने उपभोक्ताओं के अधिकार एवं उनकी रक्षा के लिए किए जाने की जानकारी दी। यहां गणेश सिंह रावत, अशोक बिष्ट, करन असवाल, उम्मेद सिंह रावत आदि रहे।