स्किल विषय पर हुआ सेमिनार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: डॉ पीतांबर दत्त बार्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में क़ो विज्ञान संकाय द्वारा बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों एवं छात्राओं के लिए कम्युनिकेशन स्किल विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा किया गया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के कीनोट स्पीकर प्रोफेसर स्वाति नेगी, विभागाध्यक्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर तथा प्रोफेसर रमेश चौहान विभागाध्यक्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार रहे। प्रोफेसर स्वाति नेगी ने व्यक्तित्व त् के विकास में संपूर्ण जानकारी दी। सेमिनार में विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।