सूचना एवं प्रसार तकनीकी की उच्च शिक्षा में उपयोगिता पर सेमिनार
अल्मोड़ा। रानीखेत पीजी कलेज में गणित एवं भौतिक विज्ञान विभाग की तरफ से ‘सूचना एवं प्रसार तकनीकी की उच्च शिक्षा में उपयोगिता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। भारत की ओर से जी-20 बैठक की अध्यक्षता किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का प्राचार्य प्रो़ पुष्पेश पांडे ने उद्घाटन किया। सेमिनाार में छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स को सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। ड़ चंद्रशेखर पंत, ड़ प्रतीक शर्मा, ड. जीएस नेगी, ड़ विजय कुमार बिष्ट आदि वक्ताओं ने विषय आधारित विचार रखे। आयोजकों ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान करना, इनका पठन-पाठन में उपयोग तथा जीविकोपार्जन की दिशा में जागरूकता विकसित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं। कार्यक्रम में ड़ दीपक कुमार उप्रेती, ड. गणेश सिंह नेगी, ड़ शंकर कुमार, ड़ अभिमन्यु कुमार, ड़ आरती चौहान सहित प्राध्यापक मौजूद रहे।