कोतवाली में हुई विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी
रुद्रपुर। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर कोतवाली परिसर में अल्पसंख्यक समाज की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आयोग के पूर्व सदस्य एवं एसएसआई की मौजूद्गी में गोष्ठी प्रारंभ हुई। तो वहीं विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
शनिवार को अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य पीवी थमस और एसएसआई सतीशचंद्र कापड़ी की मौजूद्गी में कोतवाली परिसर में गोष्ठी हुई। जिसमें सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पीतांबर उपाध्याय ने समाज को बताया कि पूरे देश में अल्पसंख्यक दि वस मनाया जाता है। ताकि समाज को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकें और समाज को इसका सीधा लाभ मिले। बताया कि वर्तमान में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना संचालित की है। यहां चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी प्रदीप कुमार,चंद्र प्रकाश रावत, श्रीकांत, संजय रावल,शिव सिंह,इकरार अहमद, अबरार अहमद, शेख मुहम्मद, अवतार सिंह, जमील अहमद, अजीज अहमद, वसीम, खलीक अहमद, अब्दुल, अशरफ आदि मौजूद थे।