हरिद्वार। विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से महर्षि चरक जयंती उत्सव पर बुधवार को आयोजति भाषण प्रतियोगिता में रिशु कुमारी ने प्रथम, ऋषिमिता ने द्वितीय तथा अनुरिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में चारु ने प्रथम, अनुरिद्धि ने द्वितीय एवं चंद्रशेखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान चरक संहिता में मानसिक रोग एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर गोष्ठी में प्रो. अनूप कुमार गख्खड़ ने कहा कि चरक संहिता न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रोगों के भी गहन विश्लेषण का ग्रंथ है। उन्होंने बताया कि उन्माद और अपस्मार जैसे मानसिक रोगों का सीधा संबंध व्यक्ति की सत्व शक्ति से होता है और स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर की कुंजी है।