घटते रोजगार और भर्तियों में बढ़ता भ्रष्टाचार विषय पर की गोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी। अल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में घटते रोजगार और भर्तियों में बढ़ता भ्रष्टाचार विषय पर गोष्ठी का आयोजन रविवार को व्यापार संघ कार्यालय, नागा बाबा मंदिर के समीप किया गया। एडवोकेट विक्रम मावड़ी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने शिक्षा और रोजगार को अपनी जिम्मेदारी मानने से इंकार कर दिया है। नई शिक्षा नीति पूरी तरह से शिक्षा को बड़े करपोरट के हवाले करने की नीति के रूप में बनाई गई है। सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश डोबरियाल ने कहा सरकारी नौकरियों की भर्ती में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं। अल इंडिया एजेंट फेडरेशन अफ इंडिया की अंजलि रावत ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा की मांग की। कर्बेट नेचर गाइड यूनियन से जुड़ी दीक्षा करगेती, ट्रेड यूनियन नेता कैलाश पांडे, छात्र नेता सुमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया। सैफी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मो़ शाहनवाज, पीयूष कुमार, मो़ रिहान, उमेश कुमार, शीशपाल, जतिन राजपूत ,अक्षित कुमार, निशा आर्या, कोमल, सचिन आर्या, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।