विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
चमोली। विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर जिला चिकित्सालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान कहा कि गांवों में अभी भी कुष्ठ रोगी होंगे लेकिन समाज के डर से अपनी बीमारी को टुपा देते हैं आशाओं के माध्यम से गांवों में कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया जाए और कुष्ठ रोग के इलाज के कोर्स के बारे में जानकारी दी जाए। गोष्ठी में एसीएमओ डक्टर बीपी सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग एक साधारण बीमारी है। जो नियमित उपचार से ठीक हो सकती है। कुष्ठ रोग के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा कई दवाओँ का मिश्रण है। जिसे बहु औषधि उपचार एमडीटी कहते है। कुष्ठ रोग का उपचार 6 से 12 महीने तक होता है। एमडीटी की दवा हर अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है। कार्यक्रम में उदय सिंह रावत ने बताया कि यह बीमारी वंशानुगत नहीं है।ना किसी पाप या श्राप के कारण होती है। कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को उपेक्षित न समझें उन्हें सम्मान दें। कार्यक्रम में डक्टर यशोदा पाल, डक्टर अश्वनी रंजीत सिंह रावत एवं महेश देवरानी सहित नर्सिंग कालेज की छात्राएं मौजूद रहे।