सेना भर्ती के 1500 अभ्यर्थियों को दी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरआरसी) लैंसडौन की ओर से विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद की भर्ती चल रही है। मंगलवार को कोटद्वार तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है। रविवार को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में अचानक भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं की भीड़ पहुंच गई। रविवार को करीब 1500 युवाओं को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दी गई। जबकि गत शनिवार को भी 620 युवाओं को रिपोर्ट दी गई।
रविवार सुबह से ही भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवा राजकीय बेस अस्पताल में कोरोना जांच के लिए पहुंच गये। युवाओं की भीड़ को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को 1500 से अधिक अभ्यर्थियों की भीड़ अचानक पहुंचने से बेस अस्पताल में अफरा तफरी हो गई। सेना भर्ती में कोरोना संक्रमण को लेकर खास सुरक्षा बरती जा रही है। बिना कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी युवा को भर्ती मैदान में एंट्री नहीं दी जाएगी। अस्पताल में कोरोना जांच कराने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सुबह 9 बजे से टेस्ट कराने के लिए लाईन में खड़े है, लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी उनका नंबर नहीं आया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोविड गाइड लाइन के अनुसार भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है। रविवार को लगभग 1500 युवाओं को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दी गई। किसी भी अभ्यर्थी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये है। गत शनिवार को भी 620 युवाओं को रिपोर्ट दी गई थी।