सेना भर्ती लिखित परीक्षा अब 28 मार्च को, भर्ती कार्यालय लैंसडौन से मिलेंगे एडमिट कार्ड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरआरसी) लैंसडौन की ओर से कोटद्वार भर्ती रैली वर्ष 2020-21 में सोल्जर (जनरल डयूटी) की शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की आगामी 28 मार्च को लिखित परीक्षा ली जायेगी।
सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि विगत 28 फरवरी 2021 को तकनीकी कारणों से सोल्जर (जनरल डयूटी) की लिखित परीक्षा निरस्त हुई थी। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के अभ्यर्थियों का परीक्षा स्थल नायक भवानी दत्त जोशी, अशोक चक्र परेड ग्राउण्ड होगा, जबकि गढ़वाल राईफल्स रेजीमेंटल सेंटर के यूएचक्यू (यूनिट हेड क्वार्टर कोटा) अभ्यर्थियों का परीक्षा स्थल किचनर लाईंस, बीआरओ ग्राउण्ड होगा। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 22 से 24 मार्च 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन में वितरित किये जाएगें। सभी चयनित अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा स्थल पर 28 मार्च 2021 को रात्रि 12 बजे रिपोर्ट करें और मौसम को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े लेकर परीक्षा स्थल पर पहुंचे। सभी अभ्यर्थी अपने साथ क्लीप बोर्ड, पेन, मास्क, सेनेटाइजर और पीने कापानी भी साथ लेकर आये। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि गब्बर सिंह कैंप कौड़िया कोटद्वार में 20 दिसम्बर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। रैली में गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के युवाओं ने प्रतिभाग किया था।