सेना भर्ती लिखित परीक्षा 28 फरवरी को, भर्ती कार्यालय लैंसडौन से मिलेंगे एडमिट कार्ड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरआरसी) लैंसडौन की ओर से कोटद्वार भर्ती रैली में चयनित अभ्यर्थियों की आगामी 28 फरवरी को लिखित परीक्षा ली जायेगी। सोल्जर क्लर्क, एसकेटी और सोल्जर एनए के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 25 अप्रैल 2021 की बजाय 28 फरवरी 2021 को लैन्सडौन के भवानी दत्त जोशी मैदान जीआरआरसी में होगी। लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए चयनित अभ्यर्थी 22 से 24 फरवरी तक एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडौन से प्राप्त कर लें।
सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि गब्बर सिंह कैंप कौड़िया कोटद्वार में 20 दिसम्बर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। रैली में गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के युवाओं ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के सभी चयनित अभ्यर्थी जो एमएच देहरादून द्वारा फिट किये गये है, उन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 22 से 24 फरवरी 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडौन में वितरित किए जायेगें। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडौन से अभी तक प्राप्त नहीं किया है, वह अभ्यर्थी 24 फरवरी 2021 से पहले अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडौन से प्राप्त करें। सभी चयनित अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा स्थल पर 27 फरवरी 2021 को रात्रि 11 बजे रिपोर्ट करें और ठंड को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े लेकर परीक्षा स्थल पर पहुंचे। सभी अभ्यर्थी अपने साथ क्लीप बोर्ड, पेन, मास्क, सेनेटाइजर और पीने कापानी भी साथ लेकर आये।