65 युवाओं का सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन
-भाबर के कण्वाश्रम में यूथ फाउंडेशन की ओर से आयोजित सलेक्शन कैंप
जयन्त प्रतिनिधि।
कण्वघाटी। भाबर के गुरूकुल महाविद्यालय कण्वाश्रम में यूथ फाउंडेशन की ओर से आगामी सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने लिए दुगड्डा ब्लाक के युवाओं के लिए सलेक्शन कैंप लगाया गया। कैंप में 315 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 65 युवाओं का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है।
यूथ फाउंडेशन के कैंप इंचार्ज जयवीर रावत ने बताया कि जुलाई माह से दिसंबर तक होने वाली सेना की भर्ती के लिए पौड़ी जिले के प्रत्येक ब्लाक से युवाओं का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया जा रहा है। बताया कि पब्लिक चौरिटेबल और धार्मिक ट्रस्ट के रूप में स्थापित यूथ फाउंडेशन 2015 में अस्तित्व में आया। यहां नि:शुल्क युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग कराता है। यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं को एक नई राह दिखा रहा है। कर्नल अजय कोठियाल की ओर से स्थापित यह फाउंडेशन अब तक हजारों युवाओं की जिंदगी बदल चुका है। एक बार फिर युवाओं को प्लेटफर्म मिल रहा है। बुधवार को दुगड्डा ब्लॉक के 315 युवाओं के दस्तावेजों और शारीरिक मापदंड के आधार पर 65 युवाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया है। चयन करने वाली टीम में मुकेश नेगी, अर्जुन तड़ियाल मौजूद रहे।