भर्ती रैली के छठें दिन 2999 अभ्यर्थियों में से 449 ने पार की पहली बाधा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरआरसी) लैंसडौन के तत्वावधान में आयोजित भर्ती रैली के छवे दिन शुक्रवार को चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायणबगढ़, नगासू, नंद्रप्रयाग और घाट तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती की गई। उक्त तहसीलों के 2999 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली में प्रतिभाग किया। जिसमें से 449 अभ्यर्थी ही 1600 मीटर की दौड़ पास करने में सफल रहे।
शुक्रवार को विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में आयोजित भत्र्ती रैली में चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायणबगढ़, नगासू, नंद्रप्रयाग और घाट तहसील के अभ्यर्थियों ने रैली में प्रतिभाग किया। सुबह पांच बजे से सैन्य जवानों ने काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में रैली में शामिल होने वाले युवाओं को एकत्र करना शुरू कर दिया। इसके बाद अलग-अलग ग्रुप में उन्हें भर्ती मैदान की तरफ भेजा गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की। लैंसडौन स्थित सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायणबगढ़, नगासू, नंद्रप्रयाग और घाट तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती की गई। उक्त तहसीलों के 3466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 2999 अभ्यर्थी रैली स्थल पर पहुंचे। उक्त तहसीलों के 467 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे से काशीरामपुर तल्ला के पास फुटबॉल ग्राउण्ड में एकत्रित कर युवाओं की एसम्बेली एरिया में अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद टोकन एरिया, प्री लम्बाई, बार कोर्ड एरिया, स्टम्पिंग एरिया की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में 2999 अभ्यर्थियों में से मात्र 449 अभ्यर्थी ही दौड़ में पास हो पाये। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को चिनअप, लंबी कूद की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की छाती, लम्बाई की माप की जायेगी। उक्त प्रक्रिया में पास होने वाले युवाओं का मेडिकल टेस्ट किया जायेगा।
आज चमोली और पौड़ी की होगी भर्ती
कोटद्वार। लैंसडौन स्थित सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि शनिवार 26 दिसंबर को चमोली की पोखरी तहसील के साथ पौड़ी गढ़वाल जिले की जाखणीखाल, बीरोंखाल और पौड़ी तहसील के युवा रैली में शामिल होंगे। 27 दिसंबर को पौड़ी गढ़वाल जिले की लैंसडौन, सतपुली और श्रीनगर, 28 दिसम्बर को पौड़ी गढ़वाल के थैलीसैंण, धुमाकोट व चौबट्टाखाल, 29 दिस्म्बर को पौड़ी जिले के कोटद्वार, यमकेश्वर और चाकीसैंण तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 30 दिसंबर को हरिद्वार जिले के रुड़की, हरिद्वार और भगवानपुर, 31 दिसंबर को हरिद्वार जिले के लक्सर व देहरादून जिले की देहरादून तहसील के युवाओं के लिए भर्ती होगी। एक जनवरी को देहरादून जिले के चकराता, विकासनगर, त्यूणी व दो जनवरी को देहरादून जिले के ऋषिकेश, डोईवाला और कालसी के युवा रैली में भाग लेंगे।