वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमोहन बड़थ्वाल का निधन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता व कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव एडवोकेट चंद्रमोहन बड़थ्वाल का गुरुवार शाम ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे।
शुक्रवार को मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र अमृतांशु बड़थ्वाल ने दी। वहीं उनके निधन के शोक स्वरूप अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उनकी अंतिम यात्रा में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद अण्थवाल, बार संघ अध्यक्ष अजय पंत, धनीश पोखरियाल, धर्मदीप अग्रवाल, राजकुमार इष्टवाल, ध्यान सिंह नेगी, अरविंद वर्मा, प्रवेश रावत, बंटी कैंथोला, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कर्णवाल, अनिल खंतवाल, अनूप खंतवाल, भाकपा नेता समर भंडारी, विपिन उनियाल, मोहन सिंह रावत, तोताराम पांथरी, प्रभात डबराल आदि शामिल रहे।

उक्रांद ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमोहन बड़थ्वाल के निधन पर उत्तराखंड क्रांति दल ने शोक व्यक्त किया है। कहा कि चंद्रमोहन बड़थ्वाल लगातार समाज सेवा में भी जुटे रहते थे। उन्होंने कई सामाजिक राजनीतिक आंदोलनों में भाग लिया। वह सदैव गरीब, मजदूर व किसानों के हित में संघर्ष करते रहे। शोक व्यक्त करने वालों में जग दीपक सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, हरिश्चंद्र द्विवेदी, प्रवेश चन्द्र नवानी, पुष्कर सिंह रावत, सत्यपाल नेगी, रमेश कोठारी, राजेंद्र पंत, विनोद चौधरी, हयात सिंह गुसाईं, गुलाब सिंह रावत, सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, सतपाल नेगी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *