वरष्ठि अधिवक्ता जगमोहन भारद्वाज का निधन
अखिल भारतीय नशाबंदी परिषद के संयोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन भारद्वाज का शुक्रवा सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। भारद्वाज लंबे समय से प्रदेश में नशामुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे।
बालासौड़ निवासी जगमोहन भारद्वाज (71) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। दोपहर के समय उनका मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। भारद्वाज के भतीजे कैलाश भारद्वाज ने उन्हें मुखाग्नि दी। शोक व्यक्त करते हुए सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि जगमोहन भारद्वाज मिलनसार व्यक्ति थे। वह डॉ.अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड-2011 से भी सम्मानित हो चुके थे। समाजसेवा के लिए दिए गए भारद्वाज का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें सदैव गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए कार्य किया। बताया कि जगमोहन भारद्वाज लंबे समय से नशाबंदी को लेकर भी सक्रिय रहे। बताया कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए जगमोहन हमेशा सक्रिय रहे। राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए भारद्वाज ने कई आंदोलन चलाए। वह सदैव युवाओं के हितों की बात करते थे। मुक्तिधाम में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत, वीर सिंह, खुर्शीद अहमद, सत्यप्रकाश थपलियाल आदि मौजूद रहे।