रुद्रपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजेश खुल्वे,सचिव यशवंत सिंह चौहान तथा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीतेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष गिरिजेश खुल्वे ने कहा कि शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट काफी लंबे समय से सफलतापूर्वक अधिवक्ता कार्य कर रहे हैं । उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा को पूर्व में उत्तराखंड रत्न तथा काशीपुर गौरव की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी द्वितीय अपर जिला जज रीतेश कुमार श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज जूनियर डिवीजन पूनम तोड़ी, प्रथम अपर सिविल जज दीप्ति पंत, द्वितीय अपर सिविल जज आयशा फरहीन, तृतीया अपर सिविल जज सृष्टि बनियाल सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।