वरिष्ठ नागरिक संगठन ने मनाया स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुवार को देवी मंदिर स्थित एक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रेणु गुसाईं, सुरेश जखमोला, मेजर महावीर सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन की ओर से पूर्व में आयोजित कैरम व शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं में संग्राम सिंह भंडारी, युद्धवीर सिंह रावत, विजय लखेड़ा, राम कुमार अग्रवाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट शामिल रहे। कार्यक्रम में दो करोड़ सालाना पैकेज पाने वाले रोहित नेगी को भी सम्मानित किया गया। वहीं 91 वर्षीय चंक्रधर शर्मा कमलेश को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर पर्यावरणविद सचिदानंद भारती, शाकुंतलम, शिवनारायण सिंह रावत, दीनानाथ भाटिया, सीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।