हरिद्वार। पूर्व मेयर अनीता शर्मा ने सोमवार को शिक्षकों और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कनखल स्विप बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कोठारी महंत राघवेंद्र सिंह, पूर्व मेयर अनीता शर्मा ने कई शिक्षकों और वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह सौंपकर सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वरिष्ठजनों और शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए। उनके आशीर्वाद से जीवन की कठिनाइयां दूर होती है। कोठारी महंत राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जो अपने गुरु और वरिष्ठों का सम्मान करता है उसे जीवन में कोई परेशानी नहीं होती। पूर्व मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है। सभी धर्म, जाति का सम्मान किया जाता है।