धूमधाम से मनाया जायेगा वरिष्ठ नागरिक दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार की बैठक लेफ्ट. कर्नल (रिटायर) बुद्धि बल्लभ ध्यानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ने बताया कि 1 अक्टूबर को संगठन द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जायेगा। कार्यक्रम में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक 16 वरिष्ठ नागरिकों का जन्म दिन मनाया गया। बैठक का संचालन महासचिव रामकुमार अग्रवाल ने किया। बैठक में श्रवण गुप्ता, रामकुमार अग्रवाल, जगत सिंह बिष्ट, रघुबीर सिंह रावत, केशर सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह गुंसाई आदि मौजूद थे।