हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की रविवार को ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर चर्चा की। साथ ही उत्कर्ष बैंक कर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों को अपने बैंक की बचत खातों और समय अवधि जमा योजना में जमा धन पर समय सीमा के अनुसार अलग दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैंक कर्मी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक को हमारे बैंक में अन्य बैंकों की अपेक्षा अधिक बयाज देय है, यह बैंक आरबीआई से संबद्ध और मान्यता प्राप्त है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि विद्युत बिल के अनुसार कुछ वरिष्ठ नागरिकों से धन राशि तो वसूली जा रही है, लेकिन रसीद कम धनराशि की दी जा रही है। शेष धन को जमानत धन राशि बताईं जाती है। इस जमानत राशि की समय सीमा के बारे में भी जानकारी नहीं दी जाती है। इसके कारण संगठन के सदस्यों में भ्रम की स्थिति है। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, संतोष सिंह, शिव, बच्चन प्रजापति, संतराम, अतर सिंह, महेंद्र शर्मा, सोमपाल सिंह, भोपाल सिंह, सुंदरलाल, सोमपाल, सागर, पीसी धीमान, केपी शर्मा, प्रेम भारद्वाज, गिधारीलाल, सीताराम, हरीनाथ धीमान, अरुण सिंह राणा, अशोक पाल, मोहित अग्रवाल, आनंद प्रकाश गौड़, सुभाष चन्द, एसएल छावड़ा, राधेश्याम विद्यालंकार, महेंद्र सिंह चौहान, राम बाबू सिंह, शिव चरण, रामसागर, चौपाल सिह, एससीएस भास्कर, बाबूलाल, एससी ग्रोवर, वीसी गोयल, विद्या सागर आदि विरिष्ठ नगरिक मौजूद थे।