पिथौरागढ़। डीडीहाट नगर के राइंका सभागार में सीनियर सिटीजन ने गोष्ठी की। शनिवार को गोष्ठी की अध्यक्षता एडवोकेट रघुनाथ सिंह चौहान ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर रहे पूर्व आईजी केएस जंगपांगी ने दीप जलाकर गोष्ठी का शुभारंभ किया। पूर्व आईजी गोस्वामी ने कहा कि सीनियर सिटीजन की किसी भी स्थान पर उपेक्षा न हो इसलिए सीनियर सिटीजन संगठन को इसके लिए कार्य करना होगा। एडवोकेट चौहान ने कहा कि सीनियर सिटीजन को अपने हक व न्याय के लिए कानून की जानकारी भी दी जाएगी। सीनियर सिटीजन संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व डाइट प्राचार्य दुष्यंत पांगती ने कहा कि सीनियर सिटीजन की समस्याओं को लेकर संगठन ने रूपरेखा तैयार कर ली है।यहां सीनियर सिटीजन संगठन के ब्लांक उपाध्यक्ष नंदन सिंह, ब्लांक महासचिव नित्यानंद पाठक, जिला अध्यक्ष गिरधर सिंह बिष्ट, दयानंद भट्ट, बलवंत बिष्ट, दान सिंह खड़ायत, दुर्गा खड़ायत सहित डीडीहाट ब्लांक के सीनियर सिटीजन मौजूद रहे।