वरिष्ठ नागरिक महासभा ने धूमधाम से मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक महासभा की द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस धूमधाम से मनाया गया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर स्थित एमबीए सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुकुल विश्वविद्यालय के कुलपति ड रूप किशोर शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड संस्त विश्वविद्यालय के कुलपति ड दिनेश चंद्र शास्त्री, नवशक्ति योग पीठ के संत मुनि महाराज, बृजेश रानी, कमलेश सिंघल, महासभा के अध्यक्ष एसके गर्ग एवं ज्ञानेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने 21 वरिष्ठ नागरिकों को शल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा़रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान सर्वोपरि है। वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए योग पर ध्यान देना आवश्यक है। उत्तराखंड संस्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा़दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि भारतीय संस्ति का संरक्षण भी वरिष्ठ नागरिकों को ही करना है। संस्ति के संरक्षण में ही देश हित सुरक्षित है। वरिष्ठ नागरिक महासभा के अध्यक्ष एसके गर्ग ने कहा कि पूरे विश्व में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सभी लोग एक साथ खड़े हैं। हम सभी को वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। महासभा के कार्यक्रम संयोजक सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे हैं। महासभा उनका दिल से सम्मान करती है। उन्होंने बताया कि महासभा की ओर से वरिष्ठ नागरिक जेपी अग्रवाल, प्रदीप कुमार मिश्रा, आदर्श पाल सिंह तोमर, बलवीर सिंह सैनी, एसके शर्मा, चौधरी चरण सिंह सहित 21 वरिष्ठ नागरिकों को शल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम का संचालन डा.अजय पाठक ने किया। इस अवसर पर कैलाश चंद शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, केडी गुप्ता, वीके गुप्ता, आरडी अग्रवाल, स्वदेश सिंह चौहान, मधुबाला गर्ग, सुधा गुप्ता, एमके अग्रवाल, बीके गुप्ता, रवि भूषण जोशी, दिनेश चंद सकलानी, शुभी अग्रवाल, राम गुप्ता, गोपाल ष्ण बडोला, महिपाल सिंह गोयल, श्रीराम गुप्ता, रामचन्द्र पांडेय, बाबूलाल गुप्ता, सीपी शर्मा आदि मौजूद रहे।