उत्तराखंड

वरिष्ठ नागरिकों को किया साइबर क्राइम से हो रहे नुकसान से बचने हेतु जागरूक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक इंटर कलेज ज्वालापुर में संपन्न हुई। बैठक में देहरादून से आए हेल्प एज इंडिया एनजीओ के सदस्यों ने संगठन सदस्यों को साइबर क्राइम से हो रहे नुकसान से बचने के लिए जागरूक किया। इस दौरान साइबर क्राइम में किस प्रकार ठगी की जा रही इस विषय पर विस्तार से समझाया। एनजीओ के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक में मौजूद बुजुर्गों को बताया कि कोई अनजान व्यक्ति आपके परिवार की आईडी से फोन पर बहाना बनाकर आपका हितेषी बनकर आपके परिवार के सदस्य के लिए पैसा मांगता है तो उसकी पहले अपने स्तर से जानकारी करें अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने पासवर्ड में कभी भी जन्मतिथि का उल्लेख न करें। साइबर क्राइम हो जाता है तो फोरन 1930 नम्बर पर सूचना दें ताकि आपकी सहायता हो सके। सभी संगठन सदस्यों ने जानकारी प्राप्त की और साइबर क्राइम के बारे मे जागरूक हुए। बैठक के अन्त में प्रति वर्ष जल मूल्य पर बढ़ाए जा रहे सरचार्ज और बार-बार बढ़ते बिजली यूनिट चार्ज ने मंहगाई के इस दौर में आर्थिक बोझ से जनता परेशान है। वरिष्ठ नागरिकों ने सरकार इन बढ़े सरचार्ज को वापस लेने की मांग भी बैठक में की। बैठक में एमसी त्यागी, बदन सिंह, भोपाल सिंह, चौधरी चरण सिंह, एससीएस भास्कर, डीडी शर्मा, अनूप सिंह, गुलाब राय, देवी दयाल, ताराचंद, हरिनाथ धीमान, रामसागर सिंह, सतोख सिंह, सत्यनारयण सिंह, एसएस वर्मा वेद कुमार भाटिया, बसंत लाल, सीताराम चावला, सुंदर लाल, रामपाल धीमान, रामबचन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!