शहर के वरष्ठि नागरिकों को किया सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर, गढवा़ल: रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से रविवार को वल्र्ड सीनियर सिटीजन डे पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर शहर के सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं रंगकर्मी विमल बहुगुणा सहित कई वरिष्ठ नागरिकों ने रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ रोटेरियन पीबी नैथानी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया। क्लब के संयुक्त सचिव नवल किशोर जोशी ने कहा कि क्लब की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से क्लब को अपना सहयोग देने की अपील भी की। कार्यक्रम में क्लब के जयकृत सिंह कंडारी, सोहनलाल भद्री, डॉ. सुनील बिजलवाण, क्लब सचिव अर्जुन सिंह गुसाईं, नवल किशोर जोशी, धनेश उनियाल, अजय प्रकाश जोशी, सुधीर काला, प्रदीप मल्ल, वरिष्ठ नागरिक यमुना प्रसाद काला, टीका प्रसाद उनियाल, दाता राम डंगवाल, राजाराम जोशी, केएल नौटियाल, शिवचरण सिंह, हरीश बहुगुणा, एसपी घिल्डियाल, विजय प्रसाद सती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *