वरिष्ठ नागरिक रामलीला में दिखाएंगे अपने अभिनय का जादू
पिथौरागढ़)। सीमांत में वरिष्ठ नागरिक रामलीला में अपने अभिनय का जादू दिखाएंगे। रामलीला प्रबंधनकारिणी समिति ने इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिक रामलीला का आयोजन करने का निर्णय लिया है। पांच दिन चलने वाली इस रामलीला में सभी किरदार वरिष्ठ नागरिक ही निभाते नजर आएंगे। नगर के रामलीला सदर में रामलीला प्रबंधनकारिणी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक रामलीला मंचन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आगामी 9से14 अप्रैल के बीच रामलीला मंचन करने का निर्णय लिया गया है। कलाकारों को तालीम भी दी जाएगी। इधर रामलीला मंचन से वरिष्ठ नागरिक उत्साहित हैं। आल इंडिया सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट का कहना है कि कई वरिष्ठ नागरिक पूर्व में रामलीला मंचन करते थे, लेकिन उम्र अधिक होने के बाद वह रामलीला मंचन से दूर होते चले गए। अब वरिष्ठ नागरिक रामलीला मंचन शुरू होने से एक बार फिर से उन्हें अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला है। बैठक में शिवराज सिंह अधिकारी, गजेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन भट्ट, ललिता प्रसाद जोशी, संजय भट्ट, रामदत्त भट्ट, हेमचंद्र जोशी, लक्ष्मी दत्त तिवारी, गजेंद्र सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।