जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वरिष्ठ अभिभावक दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी वरिष्ठ अभिभावकों का छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अभिभावकों के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए इन खेलों में बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया किया गया।
शनिवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत नृत्य के माध्यम से अभिभावकों का स्वागत किया। स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य संजय कुमार, शिक्षक मनोज कुमार गौड़ ने वरिष्ठ अभिभावकों की महत्वता और किस प्रकार वे बच्चों के लिए प्रेम, वात्सल्य और स्नेह का प्रतीक होते हैं विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ अभिभावकों ने अपने नाती पोतों के साथ एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर शिक्षिका कृष्णा, मोनिका जोशी, नीलम बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट, वीएस नेगी, शिवानी शर्मा आदि मौजूद रहे।