चेतला युवक हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही वरीय पुलिस अधिकारी का तबादला

Spread the love

वारदात में दो गिरफ्तार, अमिताभ सर्खेल बनाए गए नए ओसी
कोलकाता , चेतला में एक युवक की बीच सड़क पर हत्या की घटना के कुछ घंटे बाद ही एसी स्तर के अधिकारी सुखेंदु मुखर्जी जो कि, चेतला थाने के ओसी का अतिरिक्त पद सम्भाल रहें थे को चेतला के ओसी के पद से हटा दिया गया है। हलांकि अधिकारिक तौर पर पुलिस या राज्य सचिवालय के तरफ से उक्त मामले में सम्बंधित कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मामले पर कोलकाता पुलिस के एक एक असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि, घटना में कुछ ही घंटे बाद ही दो लोग गिरफ्तार कर लिये गए हैं। घटना की गंभीरता का पता इसी से चलता है कि वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा खुद इलाके में पहुंचे। इधर चेतला के नए ओसी अमिताभ सर्खेल को बनाया गया है। वे अलीपुर थाने के अतिरिक्त ओसी के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद, चेतला थाने के ओसी में फेरबदल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि यह एक नियमित तबादला है। इसमें कोई अटकलें नहीं हैं। बता दे कि, महानगर कोलकाता के चेतला में शनिवार रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की गले में लोहे की रॉड घोंप कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अशोक पासवान के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, चेतला 17ए/17बी बस स्टैंड के पास शनिवार रात बस स्टैंड के नजदीक ही कुछ स्थानीय लोग शराब पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर अशोक पासवान का एक युवक से झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ते ही आरोपित ने लोहे की रॉड उठाकर अशोक के गले में घोंप दी। गंभीर रूप से घायल अशोक लहूलुहान हालत में करीब सौ मीटर तक भागा, लेकिन सड़क पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चेतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि मृतक अशोक पासवान पेशे से कार धोने का काम करता था। इस घटना से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है।
जिस वार्ड में उक्त हत्या की घटना घटी है वह मेयर फिरहाद हकीम का वार्ड है। मामले पर स्थानीय लोगों में दहशत में। तमाम लोगों ने शिकायत की है कि माहौल बिगड़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि इलाके में नशेड़ियों का अड्डा बन गया है और यहां विरोध करे तो खून भी किया जा हकता है। बोलने पर धमकी मिलती है कि पुलिस को बताओगे तो आगे क्या होगा यह पहले ही सोच लेना ? बहरहाल उक्त मामले पर और पांच लोगों की तलाश हो रही है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *