सीनियर वर्ग के लिए हुआ क्रिकेट का ट्रायल
नई टिहरी। बादशाहीथौल खेल मैदान में शनिवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ट्रायल करवाए गए। जिसमें सीनियर वर्ग के लिए ट्रायल में 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान नगरपालिका परिषद चंबा की अध्यक्ष सुमना ने कहा कि क्रिकेट में भी पहाड़ के युवा अब ऊंचाई तक पहुंच रहे हैं। इसलिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें इस तरह के मंच मिलने चाहिए जहां उनकी प्रतिभा निखर सके। एसोसिएशन के सचिव राजवीर भंडारी ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए क्रिकेट का ट्रायल करवाया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा। ट्रायल चयनकर्ता कमल सिंह बागड़ी, विपिन रघुवंशी एवं पर्यवेक्षक यशपाल सिंह रावत की देखरेख में पहले दिन सीनियर वर्ग का ट्रायल करवाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज राणा, चंद्रवीर सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत, सोवन सिंह राणावत, जयेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।