ज्वालापुर में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी

Spread the love

 

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर गहरा घाव है। प्रथम दृष्टया पुलिस दुर्घटना में युवक की मौत होना मानकर चल रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हकीकत सामने आ सकेगी। मृतक की शिनाख्त न होने से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की आर्यनगर क्षेत्र में एक लकड़ी की टाल के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी विकास रावत मौके पर पहुंच गए। पुलिस पड़ताल में करीब 45 वर्षीय मृतक के सिर पर गहरा घाव होना सामने आया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करानी चाही लेकिन कामयाबी नहीं मिली। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि दुर्घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर खून बिखरा हुआ मिला है और टायर के निशान भी मिले है। प्रथम दृष्टया किसी वाहन की चपेट में आकर घायल होकर व्यक्ति की मौत होने की बात से इंकार नहीं कर सकते है, इसलिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ सकेगी। मृतक पहनावे से दिहाड़ी मजदूर प्रतीत हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *