नई दिल्ली , राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सनसनी फैला दी। यहां एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही एक रिश्तेदार की चापड़ से गला काटकर हत्या कर दी। हमला इतना बर्बर था कि महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। बीच-बचाव करने आईं दो अन्य महिलाओं पर भी आरोपी ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, यह खौफनाक घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे ख्याला इलाके में हुई। आरोपी की पहचान बब्बू खान के रूप में हुई है, जो पीड़ित परिवार का ही रिश्तेदार है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर आरोपी का परिवार से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते, मंगलवार सुबह बब्बू खान हथियार (चापड़) लेकर घर पहुंचा।
उसने ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद 50 वर्षीय महिला नुसरत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वार इतना घातक था कि नुसरत की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चीख-पुकार सुनकर जब नुसरत की रिश्तेदार अकबरी उन्हें बचाने दौड़ीं, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद आरोपी ने घर में मौजूद 20 साल की सानिया पर भी हमला किया और उसकी उंगली काट दी।
घर में मचे कोहराम को सुनकर परिवार के अन्य लोग इक_ा हुए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से आरोपी बब्बू खान को काबू में किया। परिवार वालों ने उसे बाथरूम में बंद कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।